रामनगर : तराई पष्चिमी डिवीजन की रेंज पतरामपुर यूं तो हमेशा ही अवैध लकड़ी तस्करी को लेकर के सुर्खियों में रही है एक के बाद एक जिस तरीके से लकड़ी तस्करी के मामले पतरामपुर रेंज से उजागर हुए उसने पतरामपुर रेंज के अधिकारियों की खूब किरकिरी की लेकिन अब वन विभाग एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। पतरामपुर में तैनात रेंज अधिकारी धर्मानंद सुनियाल लकड़ी तस्करों पर कार्रवाई करते हुए नजर आ रहे हैं ताजा मामला आज का है जब धर्मानंद सुनियाल को सागौन की लकड़ी काटकर तस्कर के द्वारा तुमड़िया डैम के गहरे पानी मे ठिकाने लगाने की सूचना मिली तो रेंजर पतरामपुर अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे ओर रेंजर ने वन विभाग के तैराको को गहरे पानी मे उतार दिया और तस्करों के द्वारा ठिकाने लगाई गई लकड़ी को बरामद कर वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है अब लकड़ी तस्करों की तलाश जारी है वन विभाग जल्द ही लकड़ी तस्करों को सलाखों के पीछे भेज सकता है रेंजर कि इस कार्रवाई से तस्करों हौसले पस्त होते नजत आ रहे हैं और लकड़ी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।